प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 17/0/23
मोदी जी के 73 वॉ जन्मदिन गौ रक्षा हिन्दू दल के कार्यलय पर पहुँचे राज्यमन्त्री समाज कल्याण असीम अरुणा वेद नागर के साथ काटा केक।
आज भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिवस पर राज्य मन्त्री असीम अरुण जी को बिशनुली गौ रक्षा हिन्दू दल के प्रदेश मन्त्री डी के गोस्वामी के कार्यालय पर केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन बनाकर शुभकामनाएँ दी माननीय मन्त्री जी ने देश के प्रधानमंत्री जी के हाथों को ओर मज़बूत करने का आग्रह करते हूये कहा ऐसा प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री सौभाग्य से मिलता है इस लिये सभी लोग योगी जी ओर मोदी जी के साथ हमेशा खड़े रहे आज किसी की हिम्मत नही कोई गौ गंगा गीता के साथ खिलवाड़ कर सके। वेद नागर ने मन्त्री जी को पटका पहनाकर स्वागत कर धन्यवाद किया वेद नागर ने मन्त्री जी से आग्रह किया की मुख्यमंत्री योगी जी तक हमारा प्राईवेट गौचर भूमी अधिग्रहण निरस्त का सन्देश पहुँच जाये गायो की गौचर भूमी पर अवैध क़ब्ज़े लगातार हो रहे है। मन्त्री जी ने विश्वास जताया ओर कहा गौचर भूमी का प्राईवेट अधिग्रहण निरस्त होना चाहिए साथ मे डी के गोस्वामी देवेन्द्र शर्मा विजय कुमार दीपक पंडित भूरा त्यागी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट गणेश कुमार