बनारस में बाइक की चपेट में आया बंदर के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, बाइक सवार पर बंदरों का हमला
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह बाइक की चपेट में एक बंदर के बच्चे के आने से मौत हो गई। इस दौरान बाइक सवार युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया। घटना के पश्चात मौके पर आक्रोशित बंदरों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया। वही युवक अपनी जान बचाते हुए पास एक एक अस्पताल में जा पहुंचा। जिसे बंदरों ने घेर लिया, जिसके पश्चात अस्पताल कर्मियों ने दरवाजा बंद कर युवक की जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार मोहांव निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी अपने बाइक से सुबह वाजिदपुर जा रहा था। अर्दली बाजार महावीर मंदिर के समीप सड़क पार करते समय एक बंदर का बच्चा उसकी बाइक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद बंदरों के झुंड ने उस युवक को घेर लिया। युवक किसी तरह बचते हुए अस्पताल में भाग गया।
बंदरों के भय के कारण करीब दो घंटे तक युवक अस्पताल में छुपा रहा। बंदरों के जाने के बाद युवक डरते हुए अपने गंतव्य को रवाना हुआ। इस घटना से क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना रहा।
रिपोर्ट :- अशोक मौर्य।।