चार गांवों व दो स्कूलों के बच्चों को किया संचारी रोगों पर किया संवेदित हापुड़। स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को चार गांवों में व दो स्कूलों के छात्रों को संचारी रोगों के बारे में संवेदित किया । ग्रामीणों व छात्रों को संचारी रोगों से बचाव व स्वच्छता और पोषण पर विशेष जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र सिंह व पंचायती राज विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गोपाल राय मौजूद रहे। संयुक्त टीम सबसे पहले ग्राम सबली पहुंची। यहां पर संचारी रोगों के जोखिम का आंकलन कर पूठा हुसैन पुर पहुंच गई। यहां ग्राम पंचायत में संचारी रोगों के जोखिम का आंकलन की। ग्राम पंचायत में साफ सफाई संतोष जनक पाई गई। महिला ग्राम प्रधान के पति व गांव के लोग साथ थे। संचारी रोगों से बचाव के लिए उनको प्रेरित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रति से नालियों की सफाई के बाद एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से भी एंटी लार्वा ले हैं। तालाब के सौन्दर्यीकरण और यहां पर जोखिम को कम करने को लेकर उनसे व ग्रामीणों से बात हुई। प्रधान पति ने बताया कि गेंहू कटते ही तालाब का पानी खेतों में निकालकर इसे गहरा बनाने और सौंदर्यीकरण पर कार्य शुरू हो जाएगा। इसी ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक स्कूल में अध्यापकों व छात्रों को संचारी रोगों के प्रति संवेदित किया गया। सम्पूर्ण स्वच्छता व्यक्तिगत व पर्यावरणीय के अलावा पोषण पर भी उनको जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत नान में भी संचारी रोगों के जोखिम का आंकलन किया गया। साफ सफाई ठीक मिली। स्कूल मे अध्यापकों व छात्रों को संचारी रोगों के प्रति संवेदित किया गया।। संयुक्त टीम शाहपुर फगोता भी पहुंची। यहां पूरे गांव में घूम कर संचारी रोगों के जोखिम का आंकलन किया गया। पिछले साल यहां पर जापानी इंसफ्लाइटिस का एक केस मिला था। इस ग्राम पंचायत को लेकर संयुक्त टीम विशेष चौकस है।