परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन टीम इलेवन सुलझाएगी विवाद जागरण संवाददाता , गोरखपुर : महिला 11 गैर पुलिस कर्मियों का थाना परिसर में स्थापित परिवार परामर्श केंद्र का रविवार को डीआइजी जे रविंदर गौड़ ने उद्घाटन किया । परिवार परामर्श केंद्र में कुल 11 विशेषज्ञों को रखा गया है । वह अपनी योग्यता , अनुभव से पति पत्नी के बीच के विवादों का निस्तारण करेंगे । परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन करने के बाद डीआइजी ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र की टीम में सभी गैर पुलिसकर्मी हैं ।
सभी योग्य हैं । इसमें मनोविज्ञान व शिक्षा शास्त्र के प्रोफेसर को रखा गया है , ताकि वह पति – पत्नी के बीच की मनोवैज्ञानिक स्थिति को समझ सकें । समस्या निराकरण सेवानिवृत्त 11 गैर पुलिस कर्मियों का किया गया चयन , महिला थाने में स्थापित किया गया है परिवार परामर्श केंद्र का कारण जान सकें और उसका निराकरण कर सकें । इस टीम में सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट को रखा गया है । उनका अनुभव विवादों के निस्तारण में काम आ सकेगा । एमबीए परास्नातक डिग्रीधारक , समाजसेविका को रखा गया है । वह दोनों की समस्याओं का अध्ययन करेंगे और साथ ही उन्हें यह बताने की कोशिश करेंगे कि उनके विवाद के चलते क्या असर पड़ रहा है।