जनपद हापुड़ में संचारी अभियान ने गति पकड़ी
जिला अधिकारी महोदय हापुड़ के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में अप्रैल माह आयोजित विशेष संचारी अभियान ने गति पकड़ ली है और सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करके अपने स्तर से सुनियोजित तरीके से कार्य योजना तैयार कर के अभियान को सफल बनाने तत्पर हो गए है।विशेष कर के स्वास्थ्य विभाग,पंचायत राज, ग्राम्य विकास विभाग,पशुपालन विभाग,नगर विकास विभाग आदि साफ सफाई, एंटी लार्वा स्प्रे झाड़ियों की कटाई, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, तालाबों की सफाई और आम जन मानस को संचारी रोगों विशेष कर मच्छर जनित बीमारियों के प्रभावी रोक थाम और नियंत्रण हेतु समुचित जानकारी प्रदान कर रहें हैं।मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा प्रति दिन संचारी अभियान की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …