सूचना विभाग हापुड़ से 06/04/2022
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ का किया औचक निरीक्षण◻️◻️◻️
आज जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन के साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को कार्यो में शिथिलता बरतने व कार्यों को सुचारू रूप से न करने को लेकर चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने लिपिक का कार्य अपूर्ण होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए उसके उपरांत जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में दर्ज करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद हापुड़ में मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव के दोबारा से निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर शासन को पत्र लिखकर निलंबन की कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नालो व सड़कों की साफ-सफाई समुचित रूप से होनी चाहिए। साथ ही आम जनमानस को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता पर होना चाहिए।