जय व्यापारी जय व्यापार मंडल
सभी व्यापारी भाइयों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 05 अप्रैल 2022 को स्वर्ग आश्रम रोड, इंद्रलोक कालोनी, हापुड़ में व्यापारी सुशील के साथ हुई लूट के विरोध में आने वाले कल दिनांक 07 अप्रैल 2022 को हापुड़ बंद का आह्वान सभी व्यापारी संगठनों औऱ एसोसियेशन द्वारा लिया गया था। इस संबंध में आज दिनांक 06 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक भूकर जी औऱ अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा जी ने संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले) सहित हापुड़ के सभी व्यापारी संगठनों औऱ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शाम 4 बजे एक बैठक की, बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि व्यापारी से लूट करने वाले अपराधियों के बहुत करीब है जिसका जल्द खुलासा कर लूट की रकम बरामद की जायेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने व्यापारियों से कल हापुड़ बंद को रद्द करने का अनुरोध किया। पुलिस अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद सभी व्यापारी संगठनों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कल हापुड़ बंद के आह्वान को रद्द कर दिया है।
इस अवसर पर हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष-विजेंद्र (पंसारी), महामंत्री-अमन गुप्ता, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष-मनीष गर्ग (नीटू) मंडल के चेयरमैन-कपिल सिंघल (SM), ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन से अशोक बबली, मिनी फ्लोर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष-मनीष कंसल (मक्खन), भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष-विनोद गुप्ता, कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष-अमित सिंघल, वरिष्ठ व्यापारी नेता-विजय अग्रवाल (रविंद्रा वाले), संजय अग्रवाल, युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष-राजीव गर्ग (दतियाने वाले), हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष-सोनू बंसल, टिम्बर एसोसिएशन से संजय गर्ग, आशीष आदि उपस्थित थे।