*प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप को देखते हुए व्यापार – मंडल के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर सुबह -08 से 12 बजे तक करने मांग की!*
खागा(फतेहपुर)आज दिनांक – 06- 04- 2022, दिन-बुधवार को व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने आमजन मानस की आवाज को मीडिया के माध्यम से आज माननीय जिलाधिकारी महोदया तक पहुंचाते हुए कहा कि हमारा फतेहपुर जनपद की जिलाअधिकारी महोदय जी से अनुरोध है, कि इस समय जिले भर में हो रही कड़ाके की धूप व प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिले भर के समस्त स्कूलों का समय बदलकर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक करने की कृपा करें,क्योंकि चिलचिलाती धूप व गर्मी के कारण छोटे बड़े लडकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,कई लडकों की धूप व गर्मी से सेहत भी बिगड़ गई है,अगर समय में जल्द परिवर्तन नहीं किया जाता है तो भारी संख्या में लडकों की में सेहत खराब हो सकती है,इसलिए मेरा पुनः जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि मेरी मांग पर विचार करते हुए जनहित में जिले भर के विद्यालयों का समय अवश्य बदलने की कृपा करें,इसके लिए हम और हमारा व्यापार मंडल जिलाअधिकारी महोदय का आभारी रहेगा।