ऐसा सूनने मे आया है कि जिन सेवानिवृत सीएपीएफ बल सदस्यों ने गोरखपुर में सीजीएचएस की सुविधाओं हेतु अपना नामांकन करा रखा है तथा उन्हें दवाए मिल रही थी इस समय गोरखपुर में इस सुविधा को बंद कर दिया गया है बिना कारण बताए । ऐसी स्थिति में बाहर से दवाए खरीदने पर प्रतिपूर्ति भी नहीं की जा रही है। शायद यह समस्या सिर्फ गोरखपुर मे ही है।संबंधित अधिकारी कुछ कहने या बताने की स्थिति मै नही है।लैकिन परेशानी व नुकसान अनावश्यक रुप से हो रहा है। इस संबंध मे जो भी सीएपीएफ कै सदस्य परेशानी झैल रहे हो कृपया अवगत करावै जिससे कि इस संबंध मै संबंधित अधिकारीयो से वार्ता करके हल निकाला जायए।
https://youtu.be/ycHr9kmVlvs