जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा परिषद निर्वाचन को शांति व निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका पिलखुवा व ब्लॉक धौलाना का किया औचक निरीक्षण◻️◻️
हापुड़ सू0वि0 8/04/2022◻️◻️◻️
आज जिला अधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एमएलसी निर्वाचन चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद पिलखुवा एवं विकासखंड धौलाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधान परिषद निर्वाचन के दौरान मूलभूत सुविधाओं को पूरा रखने के संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण विधान परिषद निर्वाचन संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विधान परिषद निर्वाचन संपन्न कराएंगे। निरीक्षण के दौरान सभी तैयारियां सही पाई गई। जिला सूचना अधिकारी हापुड।