जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी आज दिनांक 8 अप्रैल 2022 को जनपद की विभिन्न स्थानों पर अग्नि पीड़ितों के यहां और उनका हालचाल जाना सबसे पहले साध्वी जी जहानाबाद स्थित गेहूं क्रय केंद्र में अचानक पहुंची वहां की स्थिति को जाना हिदायत दिया कि हर सूरत में किसानों का गेहूं खरीदा जाए
साध्वी जी आज जनपद फतेहपुर बांदा सागर मार्ग बाईपास का निरीक्षण करने पहुंची क्योंकि इस मार्ग का लोकार्पण मा प्रधानमंत्री जी ने रायबरेली के एक कार्यक्रम के दौरान किया था चालू होने के लगभग 3 माह बाद ही जर्जर स्थिति में पहुंच गया वा रेलवे लाइन के ऊपर बना हुआ पुल डैमेज हो गया जिसके कारण इस मार्ग को बंद कर दिया गया है पुण: इसका निर्माण चालू होने को को है साध्वी जी ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक को फोन कर निरीक्षण में सम्मिलित होने को कहा खुद ना आने की दशा में अपने विभाग के इंजीनियर को भेजा था साध्वी जी ने इस बायपास मार्ग की कमियों को उनको दिखाया जिसमें प्रमुख रुप से अगल बगल के उसरी भूमि की मिट्टी से पुराई की गई है जिससे यह मार्ग टूट गया साथ ही मानक व लोड को अंडर एस्टीमेट किया गया है पुनर्निर्माण में सही मानक व लोड को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जाए कुछ किसानों ने इस मार्ग के निर्माण में लगे ठेकेदार पर आरोप लगाया कि मेरी जमीन का यह लोग बिना मुआवजा दिए उपयोग कर रहे हैं साध्वी जी ने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया ठेकेदार को बुलाकर मुआवजा दिलवाया
साध्वी जी को अधिकारियों द्वारा यह बताया गया की रेल विभाग द्वारा रेलवे लाइन पर बनने वाले पुल के हिस्से का एनओसी नहीं मिला है साध्वी जी ने वहीं पर से डीआरएम प्रयागराज रेलवे से वार्ता कर शीघ्र एनओसी देने के निर्देश दिए
साध्वी जी टेलीफोन पर ही परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा सागर मार्ग को मार्ग की सुविधा न देने के बावजूद ही जिंदपुर स्थित टोल प्लाजा से टोल टैक्स वसूलने को गलत बताया उन्होंने कहा इस मार्ग का शीघ्र निर्माण अथवा मरम्मत कराएं य जब तक मार्ग नहीं बनता तब तक इस मार्ग को टोल फ्री कर दिया जाए
शिव प्रताप सिंह
जिला मंत्री भाजपा प्रवक्ता सांसद कार्यालय फतेहपुरजिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी आज दिनांक 8 अप्रैल 2022 को जनपद की विभिन्न स्थानों पर अग्नि पीड़ितों के यहां और उनका हालचाल जाना सबसे पहले साध्वी जी जहानाबाद स्थित गेहूं क्रय केंद्र में अचानक पहुंची वहां की स्थिति को जाना हिदायत दिया कि हर सूरत में किसानों का गेहूं खरीदा जाए
साध्वी जी आज जनपद फतेहपुर बांदा सागर मार्ग बाईपास का निरीक्षण करने पहुंची क्योंकि इस मार्ग का लोकार्पण मा प्रधानमंत्री जी ने रायबरेली के एक कार्यक्रम के दौरान किया था चालू होने के लगभग 3 माह बाद ही जर्जर स्थिति में पहुंच गया वा रेलवे लाइन के ऊपर बना हुआ पुल डैमेज हो गया जिसके कारण इस मार्ग को बंद कर दिया गया है पुण: इसका निर्माण चालू होने को को है साध्वी जी ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक को फोन कर निरीक्षण में सम्मिलित होने को कहा खुद ना आने की दशा में अपने विभाग के इंजीनियर को भेजा था साध्वी जी ने इस बायपास मार्ग की कमियों को उनको दिखाया जिसमें प्रमुख रुप से अगल बगल के उसरी भूमि की मिट्टी से पुराई की गई है जिससे यह मार्ग टूट गया साथ ही मानक व लोड को अंडर एस्टीमेट किया गया है पुनर्निर्माण में सही मानक व लोड को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जाए कुछ किसानों ने इस मार्ग के निर्माण में लगे ठेकेदार पर आरोप लगाया कि मेरी जमीन का यह लोग बिना मुआवजा दिए उपयोग कर रहे हैं साध्वी जी ने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया ठेकेदार को बुलाकर मुआवजा दिलवाया
साध्वी जी को अधिकारियों द्वारा यह बताया गया की रेल विभाग द्वारा रेलवे लाइन पर बनने वाले पुल के हिस्से का एनओसी नहीं मिला है साध्वी जी ने वहीं पर से डीआरएम प्रयागराज रेलवे से वार्ता कर शीघ्र एनओसी देने के निर्देश दिए
साध्वी जी टेलीफोन पर ही परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा सागर मार्ग को मार्ग की सुविधा न देने के बावजूद ही जिंदपुर स्थित टोल प्लाजा से टोल टैक्स वसूलने को गलत बताया उन्होंने कहा इस मार्ग का शीघ्र निर्माण अथवा मरम्मत कराएं य जब तक मार्ग नहीं बनता तब तक इस मार्ग को टोल फ्री कर दिया जाए
शिव प्रताप सिंह