आज दिनाँक 8/4/2022 (शुक्रवार) प्रातः 9बजे #वाराणसी के #अराजीलाईन ब्लाक के #मेंहदीगंज प्राथमिक #विद्यालय में जिले में #द्वितीय #स्थान प्राप्त #प्रतिभाशाली छात्र #भैया #आदित्य पटेल जी और #अध्यापक बन्धुओं, #रसोइयौं, #स्वच्छता दूतों, और #सभी बच्चों को #मानव चेतना #परख समिति द्वारा #सम्मानित किया गया. प्रारम्भ विधालय के बालिकाओं द्वारा सभी उपस्थित जनों सामूहिक रूप से विधालय के प्रार्थना से किया गया. #समारोह का भूमिका और #संचालन #मानस नगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री आरुणी चन्द्र सिन्हा जी ने किया. #मानव चेतना परख समिति के महामंत्री श्री राकेश कुमार पांडेय जी द्वारा समारोह का परिकल्पना और संयोजन किया गया. श्रीमान राजन जी ने धन्यवाद दिया गया. प्रधानाध्यापक श्री राधा मोहन सिंह जी,द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया. अध्यापक श्री नागेन्द्र राय जी और महिला अध्यापिका श्री संगीता जी ने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया. समिति द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को स्कूल बैग, बाटल, कापी पेंसिल, समिति द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. शेष सभी बच्चों पेंसिल, रबर, कटर, बिस्कुट दिया गया. प्रधानाध्यापक जी को स्मृति चिन्ह, रूद्राक्ष की माला, अंगवसत्ररम, प्रमाण पत्र, पेन देकर सम्मानित किया. सभी अध्यापिका और अध्यापक ज़न को प्रमाणपत्र, पेन देकर सम्मानित किया गया. समिति द्वारा पुरस्कार पाने से सभी बालक बालिका प्रफुल्लित थे. श्री अरुण मिश्रा, श्री मनोज जी, व्यवस्था प्रमुख, श्री राजन जी, रोहित जी, आयुष श्रीवास्तव जी #सभी #अध्यापक बंधु और अध्यापिका बहने, बालक बालिका आदि उपस्थित थे. .. #आरुणी चन्द्र सिन्हा, #अध्यक्ष, #मानस नगर #विकास समिति,