आज दिनाँक 9/4/2022 (शनिवार) प्रातः 11 बजे वाराणसी जनपद के अराजीलाईन ब्लाक के प्राथमिक विधालय कल्लीपुर में जिले में कक्षा 5 में 99%अंक के साथ प्रथम स्थान जिले में लाने वाली कुमारी अनुष्का यादव जी को मानव चेतना परख समिति ने कल्लीपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक सेवापुरी विधानसभा श्री मान नील रतन सिंह पटेल “नीलू भैया” द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर कमपोजिट विधालय के प्रधानाध्यापक श्री रमेश कुमार त्रिपाठी जी, अंगेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय के प्राध्यापक श्रीमान लाल जी, विधालय के अध्यापक, अध्यापिका, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, सहित मुख्य अतिथि महोदय आदरणीय विधायक श्री मान नील रतन सिंह नीलू जी को समिति द्वारा सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम माननीय विधायक श्री मान नील रतन सिंह पटेल जी द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती जी के सन्मुख दीप प्रज्वलित किया गया. विधालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों से खूब पढ़ने का आह्वान किए. साथ ही कहा कि विधालय के विकास हेतु पूरी सहायता उपलब्ध कराएंगे. समिति के कार्यो और पदाधिकारियों के कार्य करने की शैली की प्रसंशा किए. सम्मान समारोह का संचालन समिति के संरक्षक श्री आरुणी चन्द्र सिन्हा जी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति के महामंत्री राकेश कुमार पांडेय जी ने किया. इस अवसर समिति श्री अरुण मिश्रा,श्री अखिलेश जी, श्री आयुष जी, श्री रोहित जी, सर्वेश जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.. आरुणी चन्द्र सिन्हा, संरक्षक, मानव चेतना परख समिति, वाराणसी