Breaking News

जनपद हापुड़ में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का द्वितीय चरण पूर्ण हुआ। यह अभियान जिला अधिकारी हापुड़

जनपद हापुड़ में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का द्वितीय चरण पूर्ण हुआ। यह अभियान जिला अधिकारी हापुड़ के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में दिनांक 4 अप्रैल से प्रारंभ कर 12 अप्रैल तक चलाया गया, जिसके अंतर्गत 0से 2 वर्ष के 6429 बच्चे एवं 1315 गर्भवती महिलाएं जो कि किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण के अंतर्गत किसी भी टीके से छूट गए थे उन सभी हो इस विशेष अभियान में टीके का लाभ देते हुए शत् प्रतिशत आच्छादित किया गया।

 

इस अभियान की विशेषता यह रही कि जनपद में इस अभियान हेतु 2071 ऐसे परिवार चिन्हित किए गए थे जो कि बच्चों के टीकाकरण हेतु असमंजस या ना नूपुर की स्थिति ही रखते थे, ऐसे परिवारों को अंतर विभागीय सहयोग धर्म गुरुओं के सहयोग सामुदायिक बैठक करते हुए तथा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों वह ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी विभाग की टीमों के सफल प्रयास के द्वारा ड्यू खुराक से आच्छादित किया गया ऐसे परिवारों की संख्या 2071 के सापेक्ष 2066 बच्चों को आच्छादित किया गया तथा मात्र 5 बच्चे जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने अथवा घर से बाहर होने के कारण छुटे। जनपद हापुड़ 99.8 प्रतिशत उपलब्धि पाकर मण्डल में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में अव्वल रहा।

उपरोक्त के लिए जिलाधिकारी हापुड़ के द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों एवं स्टाफ की पूरी प्रशंसा की गई।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!