40 ग्राम पंचायतों को मिला पुस्तकालय का तोहफा
ः-डी0एम0 व विधायक ने किया लोकार्पण
ः-ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगा बेहतर शिक्षा का माहौल
हापुडः- धौलाना विकास खण्ड की 40 ग्राम पंचायतों को आज पुस्तकालय का तोहफा पंचायती राज विभाग के माध्यम से मिल गया। पुस्तकालयों का लोकार्पण वर्चुअल तरीके से जिलाधिकारी अनुज सिंह व विधायक धर्मेश तोमर ने संयुक्त रूप से किया। इन पुस्तकालयों के लोकार्पण से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का एक अलग ही माहौल बनेगा। इसका लाभ ग्राम पंचायतों के सभी वर्गो को मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, ब्लाक प्रमुख निशांत शिशौदिया, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी धौलाना सतेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी पं0 सतीश शर्मा समेत ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की सूचक, सभ्यता की मांपदंड और संस्कृति की वाहक होती है। इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण क्षे़त्रों में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रान्ति आयेगी। इन पुस्तकालयों के माध्यम से प्रतियोगी छात्रों को अपनी तैयारी में मदद मिलेगी। ग्राम पंचायत के अन्य वर्गो को भी साहित्यिक व सांस्कृतिक पुस्तकों के अलावा पत्र और पत्रिकाओं का लाभ मिल सकता है।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों मे पुस्तकालय काफी अच्छे बनाये गये हैं। इन पुस्तकालयों में सभी वर्ग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। इससे ग्राम पंचायतों में शिक्षा का एक अलग ही माहौल बनेगा, लोगों के व्यवहार में भी परिर्वतन आयेगा।
ग्राम पंचायत में बने पुस्तकालय पर चार लाख तीस हजार रूपये का खर्च आया है। ग्राम प्रधान धौलाना अतिक अहमद व पंचायत सचिव शिवम् पान्डेय ने बताया कि इस पुस्तकालय में एक साथ 50 बच्चे एक साथ पढ़ सकते है विधायक धर्मेश तोमर और ब्लाक प्रमुख निशांत शिशौदिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने में यह पुस्तकालय मिल का पत्थर साबित होगंे।