आज *नगर पालिका परिसर में #प्रधानमंत्री_स्ट्रीट_वेंडर_आत्मनिर्भ_निधि_योजना के अंतर्गत समस्त पात्र पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री जी की ओर से भेजे गए पत्र एवम पहचान बोर्ड का वितरण माननीय सांसद आदरणीय श्री राजेंद्र अग्रवाल जी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल सारस्वत जी के साथ* किया।
इस दौरान श्री पुनीत गोयल जी जिला महामंत्री, सभासद व अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मुरली पंडित हापुड़