*ब्लॉक में प्रथम वह जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान*
*पिंडरा विकासखंड बड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय पुरारघुनाथपुर द्वितीय के कक्षा 5 का छात्र किशन कुमार पटेल ने संपूर्ण प्राप्तांक 700 अंको में 6 89अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ पूरे बड़ागांव ब्लॉक सहित जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है किशन कुमार पटेल प्राथमिक विद्यालय पुरा रघुनाथपुर द्वितीय का पांचवी का छात्र है इनके पिता का नाम नंदलाल पटेल व माता शकुंतला देवी है नंदलाल पटेल पेसे से फार्मासिस्ट है। और इस समय एटा जिले में तैनात हैं माता शकुंतला देवी घर पर रहकर अपना कार्य करती है ।किशन कुमार ने गणित के प्राप्तांक अंक 100 में 98 अंक अंग्रेजी के प्राप्तांक अंक 100 में100 अंक, अंग्रेजी के प्राप्तांक अंक 100 में 99 अंक सामाजिक विज्ञान के प्राप्तांक 100 अंक में 97 अंक संस्कृत के प्राप्तांक 100 में 99 अंक कला के प्राप्तांक 100 अंक में 98 अंक व नैतिक शिक्षा के प्राप्तांक अंक 100 में 98 अंक प्राप्त किया है। क्लास टीचर रेनू लता पटेल व प्रधानाध्यापक उमाकांत मुन्ना ने बताया कि हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष कुछ प्रतिभाशाली बच्चे निकलते हैं ।इस बात का हमें भी गर्व है इस बच्चे को सम्मानित करने के लिए जिले से आए मानव चेतना परख समिति के महामंत्री श्री राकेश कुमार पांडेय जी संयोजन और समिति के संरक्षक श्री आरुणी चंद्र सिंहा जी ने संचालन समिति के आयुष श्रीवास्तव ,राजन , रोहित विश्वकर्मा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू राजभर के अलावा, अनिल गुप्ता, प्रतिभा मिश्रा ,सुनील कुमार, रंजना पांडे मिड डे मील बनाने वाली रसोईया भी मौजूद रही। बच्चों को प्रशस्ति पत्र बैग,पेंसिल ,रबड़ ,कटर,देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह कक्षा 4 के आरुषि कक्षा 3 के समर्थ सिंह कक्षा 2 के संख्या प्रजापति व कक्षा 1 के सतीत्व ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।सभी को मानव चेतना परख समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. सभी अध्यापक बंधुओं को भी समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र पेन देकर सम्मानित किया गया. आरुणी चन्द्र सिन्हा, संरक्षक, मानव चेतना परख समिति, वाराणसी*
रिपोर्ट:- महावीर प्रसाद