जिलाधिकारी महोदय द्वारा बृजनाथपुर शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया गयाI मुख्य प्रवेश द्वार का कैमरा, स्टोर हाउस का कैमरा बंद पाया गया वेतन का भुगतान रजिस्टर, प्रदूषण विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र लेबर विभाग द्वारा जारी लाइसेंस,फूङ विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए गए l निरीक्षण के समय प्रोडक्शन
कर्मचारियों की योग्यता, वार्षिक रिटर्न, CSR की स्थिति, गन्ना भुगतान का रजिस्टर, कमीशन अंशदान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए | परंतु मिल प्रबंधन द्वारा तत्काल प्रस्तुत नहीं किए गए | चीनी मिल प्रबंधन को दिनांक 21-4-22 को समस्त अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए | जिला कृषि अधिकारी को बुलाकर शीरा स्टॉक, चीनी स्टॉक का मिलान करने के निर्देश दिए गए | चीनी वितरण रजिस्टर में अंकित किसान नरेंद्र से वार्ता की गई इनके द्वारा बताया गया कि ₹2 प्रति कट्ठा चीनी लादने के पैसे मांगे गए| जिस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए चीनी मिल प्रबंधन को संबंधित कर्मचारी के विरोध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए |
चीनी वितरण रजिस्टर मैं किसानों के कोड अंकित किए गए हैं, परंतु फोन नंबर अंकित नहीं पाए गए | जल शोधन यंत्र का भी निरीक्षण किया गया |प्रदूषण की ऑनलाइन सेंसर की हर घंटे की डिटेल मांगी गई |
रिपोर्ट:- सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा