गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचों, नवजात शिशु की देखभाल, नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई के बारे में समुदाय को जागरूक करने, जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। इस पहल के तहत 22 अप्रैल सांय ३ से ६ बजे के मध्य डॉक्टर से सुनिये कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ, बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के विशेषज्ञों द्वारा आमजन के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम देखने के लिए यूआरएल लिंक https://webcast.gov.in/up/helth से जुड़ा जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार एवं प्रसार हेतु विभिन्न विभाग निम्न गतिविधियां कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग
समस्त ए एन एम, सी एच ओ, आशा संगिनी, आशा अपने टैबलेट, स्मार्ट फोन, लैपटॉप/डेस्क टॉप के माध्यम समुदाय के कम से कम दस लोगों के साथ कार्यक्रम से जुड़ना सुनिश्चित करें।
दस्तक कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा कार्यकत्रियाँ गृह भ्रमण करते समय परिवारों को इस कार्यक्रम के विषय में बतायें और लिंक साझा करके कार्यक्रम में जुड़ने का अनुरोध करें।
जिला अस्पताल एवं सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थित पी0एन0सी0 एवं रोगी वार्ड में कार्यक्रम का प्रसारण की व्यवस्था सम्बंधित सी एम् एस/ अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्साधिकारी करें।
विभिन्न सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चल रहे स्वास्थ्य मेलों में /अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को यह कार्यक्रम दिखायें/ लिंक साझा करके कार्यक्रम में जुड़ने का अनुरोध करें।
आई0सी0डी0एस0
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रत्येक माह पंजीकृत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं की बैठक की जाती है इस बैठक को दिनांक 22 अप्रैल को सांय ३ से ६ बजे आयोजित करवायें और सभी आँगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ें।
दस्तक कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ गृह भ्रमण करते समय परिवारों को इस कार्यक्रम के विषय में बतायें और लिंक साझा करके कार्यक्रम में जुड़ने का अनुरोध करें।
पंचायती राज
ग्राम पंचायत सचिव लैपटॉप/ मोबाइल के माध्यम से समुदाय के कम से कम दस लोगों के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ें।
बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग
सभी सरकारी विद्यालयों के अध्यापक विद्यार्थियों के अभिभावकों को व्हाट्सअप के माध्यम से कार्यक्रम का लिंक साझा करते हुए इस कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह करें।
उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की बैठक दिनांक 22 अप्रैल की सांय ३ से ६ बजे आयोजित कर समूह सदस्यों को इस कार्यक्रम को दिखाएं।
पशुपालन विभाग
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत ग्राम स्तर की गोष्ठियाँ दिनांक २२ अप्रैल २०२२ को ३ से ६ बजे के मध्य आयोजित की जाएँ एवं उपस्थित प्रतिभागियों को उक्त कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
कृषि विभाग
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत ग्राम स्तर की गोष्ठियाँ दिनांक २२ अप्रैल २०२२ को ३ से ६ बजे के मध्य आयोजित की जाएँ एवं उपस्थित प्रतिभागियों को उक्त कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब तथा अन्य स्वयं सेवी संगठन इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिये कहें।
डॉ रेखा शर्मा
मुख्य चिकित्साधिकारी
जनपद-हापुड़
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार