Breaking News

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैंकर्स की बैठक

सूचना विभाग हापुड़ से 21/04/2022◻️◻️◻️

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैंकर्स की बैठक◻️◻️◻️

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जनपद के बैंक प्रबंधकों के साथ 24 अप्रैल से 1 मई 2022 तक अभियान चलाकर ग्राम सभाओं में आयोजित होने वाली बैठकों के संबंध में बैठक कर रही थी। बैठक में नाबार्ड के प्रबंधक डी0के सिंह ने बताया किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी एक अभियान है जिसे 24 अप्रैल से 1 मई 2022 तक निरंतर अभियान चलाकर संचालित किया जाना है जिसमें किसानों को प्रत्येक विभाग की लाभकारी योजनाओं के संचालन हेतु लोन मुहैया कराने की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम सभाओं में होने वाली बैठकों में प्रधानमंत्री जनधन योजना , किसान सुरक्षा बीमा योजना, फसल सुरक्षा बीमा योजना,

इत्यादि योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी और जिन किसानों का केसीसी नहीं बना हो उनको केसीसी लेने हेतु प्रेरित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायती राज अधिकारी, ग्राम सचिव ,लेखपाल, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग सीएलसी, बी एल ई मौजूद रहेंगे जो 1 मई से 5 मई तक डाटा ऑनलाइन फीड करेंगे ।

उन्होंने कहा कि 5 मई से 10 मई तक डाटा फाइनल किया जाएगा। उसके उपरांत सेक्रेटरी को सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी खंड विकास अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दें और ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीमा के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक से कहा कि जिन बैंकों के प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं आए हैं उनकी सूची मेरे समक्ष प्रस्तुत करें । जिलाधिकारी ने बैठक में आए बैंक प्रबंधको व जिला समन्वयको को निर्देश दिए कि एनआरएलएम की महिलाओं के खातों को प्रमुख रूप से खोला जाए । बैंकर्स उन्हें परेशान ना करें । बैंक यह प्रयास करें कि उनका काम जल्द से जल्द पूर्ण करा दिया जाए। इस कार्य में शिथिलता से शासन के लक्ष्य प्रभावित होते हैं। जिलाधिकारी ने डीबीटी के संबंध में भी बैंकर्स को सचेत किया कि अधिकतर प्रधान व सचिव लाभार्थी की धनराशि ले लेते हैं उनकी धनराशि हमारे द्वारा लाभार्थी को पहुंचा दी जाएगी यह अत्यंत निंदनीय है। शासन द्वारा डीबीटी का क्या लाभ लाभार्थी को पहुंचा?

उन्होंने शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया कि सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहे। शाखा प्रबंधक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक्टिव रहे, जो बैंक सरकारी कार्यों में सहयोग नहीं करेंगे उनके विरुद्ध विधि पूर्वक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लाभार्थी परख योजनाओ को परवान चढ़ाने में बैंक सहयोग करें। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, दुग्ध विकास अधिकारी वीर सिंह सहित बैंकों के प्रबंधक व समन्वयक उपस्थित रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।

रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!