एक तरफ जहां सब्जी आसमान के दाम छू रही है तो वही पत्ता गोभी बोने वाले किसान बेहद परेशान हैं।
आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की सब्जी मंडी का है जहां किसानों ने महंगे दामों में बेचने के लिए पत्ता गोभी अपने खेतों में लगाई हुई है लेकिन वही पत्ता गोभी अब मंडी में कोई पूछने के लिए तैयार नहीं है।
किसानों का कहना है पत्ता गोभी काफी लागत से लगाई जाती है तब जाकर वह तैयार होती है क्योंकि साए व शादियों में यह सबसे ज्यादा काम आती है लेकिन वही बाजार में भाव नहीं मिलने पर किसान पत्ता गोभी को अपने घर ले जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार