सूचना विभाग हापुड़ से 22 अप्रैल,2022◻️◻️◻️
*जिला अधिकारी महोदया हापुड व पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में दिनांक 21/04/2022 को जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 धौलाना, वी0के0सिंह मय स्टाफ व क्षेत्र 1 स्टाफ के साथ छिजारसी टोल प्लाजा पर वाहनो की चैकिंग की गई चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई। इसी क्रम में
गोपाल श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 हापुड़ व आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ मय आबकारी स्टाफ द्वारा दिनांक 20-04- 2022 शिवा ढाबा गढ़ रोड बाबूगढ़ के पास एक वाहन महिंद्रा बोलेरो प्लस वाहन संख्या यू0के0-01 टि0ए0 3146 की चैकिंग की गई। चैकिंग करते समय उसमें रॉयल स्टैग ब्रांड फॉर सेल इन दिल्ली की 12 बोतल पाई गई अभियुक्त ईश्वर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी ग्राम उड़की खान जिला अल्मोड़ा को धारा 63/72 थाना बाबूगढ़ में एफ आई आर दर्ज कराई गई हैं। जनपद में अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाकर इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी..! यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड।*