जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली हापुड़ में पहुंचकर सुनी फरियादियों की समस्याएं।ः-
हापुड़ सू0वि0 23 अप्रैल, 2022
जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के द्वारा थाना समाधान दिवस पर आज हापुड़ कोतवाली थाने में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। थाना समाधान दिवस में कुल 08 शिकायतें आई। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिए। माह का चौथा शनिवार होने पर जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष भूमि व आपसी वाद विवाद से सम्बन्धित षिकायते आयी। भूमि, पारिवारिक विवाद व रास्तों को लेकर जो षिकायते जिलाधिकारी के समक्ष आयी तो उन्होंने तत्काल टीम बनाकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया कि आज ही षिकायतकर्ता की षिकायतों का संज्ञान लेते हुये उनकी जांच करके निस्तारण कराना सुनिष्चित किया जाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सार्वजनिक भूमि के अतिक्रमण संबंधी मामलों पर भी विचार-विमर्श किया। राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को अवैध कब्जे की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का यथासंभव उसी दिन निदान कराया जाए अथवा प्रत्येक दशा में अगले दिन समाधान हो जाए। अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस के संबंध में क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हापुड़ व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थनापत्रों का मौके पर स्वयं जांच करते हुये समयावधि में गुणवत्ता परक निस्तारण कराना सुनिष्चित करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर एवं एसडीएम तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आदि मौजूद रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।