जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा संदीप कुमार ग्राम अकडोली ,मूलचंद ग्राम हमायतपुर से दूध का एक- एक नमूना संग्रहित किया गया,एव पारस डेयरी एवं नमस्ते इंडिया की गाड़ियों से भी एक-एक दूध का नमूना संग्रहित किया गया साथ ही हापुड़ डेयरी बुलंदशहर रोड से दही का भी एक नमूना संग्रहित किया गया उपरोक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।