प्रेस नोट
दिनांक- 25-04-2022
जेसीबी चोरी होने की सूचना पर यूपी डायल- 112 पुलिस के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेसीबी सहित हिरासत में लिया गया।
दरासल श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ श्री दीपक भूकर महोदय द्वारा समस्त थानाप्रभारियों / यूपी -112 एवं सभी पुलिस कर्मियों को समय – समय पर निर्देशित किया जाता है कि आपात स्थिति / घटना / दुर्घटना / विषम परिस्थितियों में अतिशीघ्र मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए ।
इसी क्रम में दिनाक : 25.04.2022 को यूपी -112 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ड्राइवर चोरी से JCB लेकर भाग रहा है ।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम घटनास्थल की तरफ रवाना हुये,
रास्ते में एक जे ० सी ० बी ० आती हुई दिखायी दी , जिसको पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो जे ० सी ० बी ० चालक जे ० सी ० बी ० लेकर भागने लगा जिसको पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करके पकड लिया और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कासिम बताया और जे ० सी ० बी ० नं ० यूपी 32 टी 9932 के विषय में सही जानकारी नही दे पाया ।
पुलिस के द्वारा जे ० सी ० बी ० नं ० यूपी 32 टी 9932 को चालक सहित थाना बाबूगढ को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया ।
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।