गोरखपुर- ट्रिपल मर्डर की हत्या से हड़कंप
मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे तीनो
माता,पिता,पुत्री की हत्या से हड़कंप
धारदार हथियार से वार कर की गई हत्या
सूचना पर पहुँचे ADG, DIG और SSP
सिरफिरे हत्यारे को किया गया गिरफ्तार,
खोराबार क्षेत्र के रायगंज का मामला
पुलिस द्वारा बताया गया कि गोरखपुर में थाना ख़ोराबार में फावड़े से मारकर हुए तिहरे हत्याकांड में वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। उक्त घटना प्रेम प्रसंग के कारण घटित हुई है।अभियुक्त को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कानपुर में पत्रकार का नग्न वीडियो वायरल करने के मामले में आउटर एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई। 2 सस्पेंड किये गए, 4 लाइन भेजे गए।
पुलिसकर्मियों पर कारवाई सिर्फ video वायरल करने में हुई है। क्योंकि कपड़े पत्रकार ने खुद उतारे, जैसा video में दिख रहा है।
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।