बेहट पुलिस की अवैध खनन पर बडी कारवाई, खनन से भरे 11 वाहनो को पकड़ किया जब्त…
सहारनपुर
डीएम व एसएसपी के निर्देश पर बेहट पुलिस ने अवैध खनन करने वालो पर बडी कार्रवाई की है।कलसिया रोड पर घेराबन्दी करते हुए बेहट थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय ने अवैध खनन व ओवरलोड खनन से भरे 11 वाहनो को पकड़कर सीज किया है। खनन तस्करो में पुलिस की इस बडी कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है!
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।