जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्प्पन हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप की समुचित व्यवस्था रहे। आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल शौचालय एवं छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराए।
उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटो को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी का महत्वपूर्ण कार्य है, अपने-अपने मतदान स्थलों पर सभी प्रकार की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे ले। लोगों से बातचीत कर संवेदनशीलता का आकलन कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी अधिकारी बढ़-चढ़कर करें भागीदारी निकाय निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, खलल,दुष्प्रभावित करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्यवाही।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप कुमार समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी हापुड़।
रिर्पोट :- गणेशी पंवार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।