जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिनांक 27-4-22 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान निजामपुर स्थित राजवाहे का निरीक्षण किया गया lराजवाहे मे कूड़ा पड़ा हुआ पाया गया l अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग मेरठ खंड को निर्देश दिए गए कि नाले की पूर्व में कराई गई सफाई के समस्त अभिलेख दिनांक 29-4-22 को प्रस्तुत करें
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।