जिलाधिकारी महोदया द्वारा 27-4-22 को अपराहन 3:00 बजे गढ़मुक्तेश्वर स्थित गौं आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय 300 गोवंश होना बताया गया l निरीक्षण के समय गौ आश्रय स्थल पर हरा चारा नहीं पाया गया l रज़िस्टर के अवलोक़न पर 2दिन से हरा चारा नहीं आना पाया गया। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद गढ़मुक्तेशवर को सम्बंधित कर्मचारी के विरुद कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये l गौवंशो की संख्या को ध्यान में रखते हुए गर्मी के दिनो में प्रयोग हेतु और एरिया को कवर्ड करने व पीने के पानी की होद को कवर्ड करने के निर्देश दिए गये l
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।