सिपाह चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने वाछित चल रहे कबाडी के यहा कराई मुनादी
जौनपुर /82 की नोटिस उसकी दुकान की दीवार पर चिपकाया
चोरी के मामले मे वाछिंत कबाडी कोर्ट मे न हाजिर होने पर कोर्ट ने 82 की नोटिस जारी कर दी ।आज उसी क्रम मे सिपाह चौकी प्रभारी अरविंद यादव व एस आई खान अपने दल बल के साथ बदलापुर पडाव स्थित कबाडी की दुकान पर पहुंचकर ढोल बजवाकर नोटिस गेट पर चिपकाया तथा उसकी मा से कहा की जल्द हाजिर हो जाये ।
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।