जिलाधिकारी महोदया द्वारा 02-05-22 को प्रातः 8-32 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम सबली का निरीक्षण किया गया l एमडीएम रजिस्टर में कन्वर्जन कॉस्ट की प्रविष्टि करने के निर्देश दिए गए l रसोईघर का
निरीक्षण किया गया l मिड डे मील बनता हुआ पाया गया l मिड डे मील में अच्छी गुणवत्ता के मसालों का प्रयोग करने के लिए दिए गएl प्रधानाध्यापक को विद्यार्थियों के नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए
रिर्पोट : गणेशी पंवार ।।