जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुर की टीम द्वारा पहलवान डेरी बुलंदशहर रोड हापुड़ से दूध का नमूना ,,ग्राम हरसिंहपुर के हरिओम से दूध का नमूना , गांव महमूदपुर के कृष्ण सिंह से दूध का नमूना एवं दहाना से शेरअली की गाड़ी नंबर यूपी 81 बीटी 7804 से दूध का नमूना संग्रहित किया गया साथ ही मेरठ स्वीट्स मेरठ रोड हापुड़ पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए पनीर, बूंदी का लड्डू एवं रंगीन पनीर जलेबी के नमूने संग्रहित किए गए उपरोक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …