508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्यक्रम
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास, स्टेशनों पर होंगे आधुनिक सुविधाएं
रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी होंगी कई सुविधाएं
(उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55 – 55 स्टेशन, ओडिशा में 25,पंजाब में 22 स्टेशन, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32 स्टेशन, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिमी बंगाल में 37 स्टेशन, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन, गुजरात और तेलंगाना में 21-21 स्टेशन, चंडीगढ़ में 8 केरल में 5, दिल्ली, त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड में 3-3 जबकि हिमाचल प्रदेश मेघालय नागालैंड और पोंडचेरी में एक-एक स्टेशन शामिल है)
पुनर्विकास के यह कार्यक्रम अमृत भारत योजना के तहत यह कार्यक्रम किए जाएंगे, इस प्रोजेक्ट में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टीमॉडल हब तौर पर विकसित किया जाना है
रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।