ड्रग्स तस्करी में जौनपुर का सरगना समेत पांच गिरफ्तार
जौनपुर एसटीएफ (STF) की वाराणसी इकाई और नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बडे़ पैमाने पर मादक पादार्थ युक्त दवाई पकड़ कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। वाराणसी के इंद्रपुरी इनक्लेव, कादीपुर स्थित एक मकान में छापेमारी कर 1300 ग्राम सिंथेटिक ड्रग बरामद किया। बरामद सिंथेटिक ड्रग्स की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। गिरोह का सरगना जौनपुर का निवासी
गिरोह का सरगना जौनपुर के बरसठी थाना के पॉली गांव का मूल निवासी है। कार्रवाई में इंद्रपुरी इनक्लेव में रहने वाले संदीप तिवारी व महमदपुर पट्टी हुलास गांव के प्रमोद यादव, भदोही जिले के सुरियांवा थाने के चैगड़ा के आनंद तिवारी व अबरना गांव के सुशील उपाध्याय और मुंबई के अकरम चुन्नू खड्डे को गिरफ्तार किया गया है। पांचों को आगे की कार्रवाई के लिए लखनऊ की नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया। शनिवार को पांचों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि शिवपुर थाना क्
रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।