माननीय मंत्री जी ने दिए प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश:
हापुड़ 07 मई 2022 (सूचना विभाग)
आज माननीय मंत्री औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य विभाग(उत्तर प्रदेश) श्री जसवंत सैनी जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास से संबंधित बैठक मैं दिए दिशा निर्देश, l
आज श्री जसवंत सैनी , मा0 मंत्री, औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य विभाग, उ0प्र0 की अध्यक्षता मे एवं विधायक सदर विजयपाल आढ़ती व जिला अध्यक्ष हापुड़ उमेश राणा, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ शासन द्वारा निर्धारित विकास बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने माननीय मंत्री जी को जनपद की मुख्य उपलब्धियां नेशनल हेल्थ मिशन, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जनपद हापुड़ में एक ही परिसर में शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण, अनुपूरक पुष्टाहार योजना, के बारे में जानकारी दी माननीय मंत्री जी द्वारा अपराध एवं कानून व्यवस्था के अंतर्गत मिशन शक्ति कक्ष, महिलाकर्मी बीट आवंटन, महिला उत्पीड़न संबंधी अभियोगो में की गई कार्रवाही ,पॉक्सो एक्ट में पंजीकृत अभियोगो में कृत कार्रवाई, अनुजाति/ जनजाति उत्पीड़न के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगो में कृत कार्रवाई, उ0 प्र0 गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कृत कार्यवाही। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, अस्थाई गौ आश्रय स्थल, सहभागिता योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ जिला अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज जनपद हापुड़ मे चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट की कार्यशीलता आदि पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में गुणवत्ता युक्त राशन उपलब्ध कराए जाने, कोई बात पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित तो नहीं है आदि के बारे में जानकारी ली।
माननीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना/ जल जीवन मिशन (हर घर नल योजना) के कार्यों, रबी विपणन वर्ष, 2022- 23 के अंतर्गत गेहूं खरीद में प्रगति, टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायती राज विभाग के सामुदायिक शौचालय/ पंचायत भवनों की स्थिति, अनुपूरक पुष्टाहार, मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में के संबंध में प्राप्त आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रद्धा शांडिल्या यन , सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।