फतेहपुर 07 मई,2022
विकास भवन सभागार में मा0 सांसद फतेहपुर/ राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन हुई । मा0 मंत्री जी द्वारा 23 अक्टूबर 2021 को सम्पन्न हुई दिशा की बैठक की परिपालन आख्या की बिन्दुवार समीक्षा की गयी । उन्होंने कहा की विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के समाप्ति की बाद दिशा की बैठक सम्पन्न हो रही है जिसे जिले की पार्लियामेंट बैठक कहते है । जनपद फतेहपुर आकांक्षी जनपद होने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनपद के काफी विकास हुआ है इसमें और सक्रियता की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत ससुर खदेरी नदी-1 का जीर्णोद्धार/पुनरोद्धार मनरेगा योजना से कराया जा रहा है, इसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना श्रमदान करें । उन्होंने कहा कि निचले स्तर के कर्मचारी अपने कार्य मे सुधार लाये, सुधार न होने पर कार्यवाही की जाए । स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाली महिलाओं को समूह में जोड़कर कार्य कराए जाएं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत जिन सड़को का कार्य पूर्ण हो गया है या नई सड़के बननी गई उनका लोकार्पण/शिलान्यास मा0 जनप्रतिनिधियों से कराया जाए । मनरेगा, चौदहवें, पंद्रहवे वित्त आयोग की व्यय की धनराशि का पंचायतवार विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए और एमबी को खंड विकास अधिकारी दिखाकर ही कार्य को शुरू कराया जाए । सचिव व प्रधान दोनों मिलकर बैठक करें और प्रधान डोंगल अपने पास ही रखे । जिस क्षेत्रों में दैवीय आपदा से घर गिरे है ,मुख्य विकास अधिकारी को सूची दे दे ताकि मुख्यमंत्री आवास के लक्ष्य आने पर लाभन्वित किया जा सके । अमृत सरोवर योजना से 75 तालाब बनाये जायेगें । इसके अलावा 01 एकड़ से अधिक 132 तालाबो की खुदाई व वृक्षारोपण होंगे । जनपद में 13 ब्लाकों के सापेक्ष 11 ब्लाक डार्क जोन से हट गए गए है शेष दो को डार्क जोन से मुक्त कराया जाएगा । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत असोथर में 1153 आवासों का सर्वे डूडा द्वारा कराया गया है जिसे निरस्त करने के निर्देश दिए और इसकी सूचना नगर पंचायत को दिए । स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत समस्त ब्लाकों में 14758 आवंटित शौचालय के सापेक्ष 9153 शौचालय पूर्ण हो गए है अवशेष 5605 निर्माणाधीन शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए । अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिन पावर हाउस स्टेशन में 15 वर्ष से संविदाकर्मी तैनात है उन्हें स्थानांतरित किया जाए और जिन ग्रामो में विद्युत से घटनाएं हुई है वंहा के पोल व जर्जर तार तत्काल बदलवाने का कार्य करे और जूनियर इंजीनियर को निर्देशित करे कि अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें । जन स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिको को मुहैया करायी जाए, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को मुहैया कराने में लापरवाही क्षम्य नही होगी । केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाए । परिषदीय विद्यालयों में कोरोना काल का जो खाद्यान अभी तक वितरण नहीं हो पाया है क्रॉस चेकिंग करते हुए वितरण सुनिश्चित किया जाए । प्राथमिक विद्यालय जो आबादी से 01 किमी की अधिक की दूरी पर है उनके लिए नए विद्यालय का सर्वे कराकर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सबद्ध बीमा कंपनी के कार्यालय तहसील स्तर पर खोलकर कार्मिको की तैनाती की जाए ताकि किसान भाइयों को क्लेम लेने में कोई दिक्कत न हो । नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत बनायी गई पानी की टंकियों में तकनीकी खराबी से बन्द है , तकनीकी खराबी की समस्या दूर करते हुए लोगों को पानी उपलब्ध कराए । मा0 अध्यक्ष द्वारा दिशा की अगली बैठक में गौशाला की समीक्षा शामिल करने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया । उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि गौशालाओ में पशुओं के चारे के लिए भूषा दान किया जाए । जनपद में गंगा-यमुना नदी के बाढ़ प्रभावित कक्षेत्रो का सर्वे करते हुए प्रभावित लोगो के लिए सुरक्षित स्थान के लिए ग्रामसभा की भूमि का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करे । केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओ से पात्रों को लाभान्वित किया जाए ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने समिति के अध्यक्ष/मा0 मंत्री जी एवं सदस्यगणों को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिये गए निर्देश व सुझावों का अधिकारियों द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाएगा एवं उपस्थित समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह, मा0 विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार सिंह जैकी, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 विधायक सदर श्री चन्द्र प्रकाश सिंह लोधी, मा0 विधायक हुसैनगंज श्रीमती ऊषा मौर्या, मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता, मा0 एमएलसी अविनाश सिंह चौहान व ब्लॉक प्रमुखगण व श्री सौरभ अग्रवाल अति0 निजी सचिव, भारत सरकार, श्री महेन्द्र सिंह नेगी प्रबंधक, भारत सरकार, श्री सत्य प्रकाश मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर डीसी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, डीसी मनरेगा सहित समिति के सदस्यगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट:- राजकुमार श्रीवास्तव