हापुड़ पुलिस आधिक्षक अभिषेक वर्मा ने अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल। हापुड़ क्षेत्राधिकारी (पुलिस लाइन/यातायात) स्तूति सिंह को हापुड़ नगर क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। तेजर्रार महिला अधिकारी को मिली नगर सर्किल की दिम्मेदारी। बीते दिनों हुए पुलिस/वकील प्रकरण में शासन द्वारा कुछ अधिकारियों पर की गई थी स्थानातंरण व निलंबित जैसी कार्रवाई। जिसके बाद कई क्षेत्रों के कार्यक्षेत्र में हुआ है बदलाव।
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।
जनपद के हम सभी कार्यकर्ताओं हेतु अत्यंत हर्ष का विषय है कि कल माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर उनके उद्बोधन को जिला कार्यालय भाजपा पर लाइव सुनने हेतु पश्चिम के कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत आदरणीय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा पश्चिम क्षेत्र श्री सतेंद्र शिशोदिया जी व माननीय प्रदेश मंत्री भाजपा श्री चंद्रमोहन सिंह जी भाईसाहब हम सब के साथ जिला कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे। अतः जनपद के आप समस्त मण्डल , मोर्चा/प्रकोष्ठ के कार्यकताओं से आग्रह है कि अधिकाधिक संख्या में प्रातः 10 बजे जिला कार्यालय पहुंचें।
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।