हमारा प्यारा भारत साहित्य संस्थान के तत्वावधान में एक शाम आपके नाम विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ
देश हमारा कितना सुंदर कितना न्यारा कितना प्यारा *मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि अशोक गोयल
पिलखुवा , हमारा प्यारा भारत साहित्य संस्थान के तत्वाधान में एक विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार देश के जाने-माने पिलखवा के कविअशोक गोयल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भेरू सिंह चौहान तरंग ने की । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से दिलीप कुमार शर्मा दीप द्वारा की गई।कार्यक्रम का लाजवाब संचालन ऋतु पाण्डेय त्रिधा प्रयाग राज ने किया प्रियदर्शनी राज, विशिष्ठ अतिथि ,,,कवि त्रिलोक चंद फतेहपुरी रहे।आमंत्रित कवियों में आशा झा जी दुर्ग,वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल मुनव्वर अली ताज साहब उज्जैन, राजेंद्र सिंह गुडगांव, कैलाश चंद्र कोटपुतली, ईश्वर चंद्र
जायसवाल,मनोज महतो, मास्टर आयुष साहसिल्लीगुड़ी, विशाल शर्मा गाजियाबाद,नीलिमा शर्मा “नीलराज” एकता गुप्ता काव्या,ऋतु अग्रवाल मेरठ,अविनाश खरे , पुणे, डॉअखिलेश गुप्ता बरेली,कवि सुभाषकुशवाहा,कवि विनय शर्मा ,अनुज पाठक आदि के अतिरिक्त अनेकों कवियों ने कार्यक्रम में शिरकत की कवियों ने ज्यादातर कविताएं देश भक्ति से ओत प्रोत थी।कार्यक्रम के अन्त में कवि निर्दोष जैन लक्ष्य ने उपस्थित सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट गणेश कुमार