Breaking News

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक l

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक l
आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा व्यापारी बंधुओ की समस्याओं को सुन रही थी l बैठक में व्यापारियों ने बताया कि मंडी समिति द्वारा व्यापारियों को जो दुकान किराए पर दी गई थी उनमें 3 साल बाद 5% से लेकर 10% तक की वृद्धि की जा रही है और मंडी समिति में बनी हुई दुकानों टीन सेट टूटी-फूटी अवस्था में है उनको ठीक कराना जाना चाहिए इस पर जिला अधिकारी ने मंडी सचिव हापुड़ को निर्देशित किया कि कुछ नई दुकानें बनाई जाए जिससे व्यापारियों पर मंडी समिति के लाइसेंस हैं उन्हें यह दुकान प्राप्त हो सके व्यापारी वर्ग ने लाइसेंस की नॉमिनी ट्रान्सफर कराए जाने की व्यवस्था को लेकर बैठक में मांग को रखा गया l इस पर जिला अधिकारी ने कहा कि नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी l बैठक में व्यापारियों द्वारा जिला पंचायत पर दो प्रकार के टैक्स लिए जाने के बारे में बताया उन्होंने कहा कि जिला पंचायत इनमें से एक ही टैक्स वसूले बैठक में बताया गया कि एकेपी इंटर कॉलेज के बाहर डीआरडीए द्वारा इलेक्ट्रिक प्याऊ लगवाई गई थी जो की काफी समय से खराब है कृपया संबंधित विभाग को आदेश देकर इस प्याऊ को सुचारु कराया जाए मुख्य समस्या गंदे पानी के निकासी के संबंध में भी थी की वर्षा होने पर चारों तरफ से आवा गमन बंद हो जाता है सर्विस रोड पर लाइट की व्यवस्था कराई जाए ताकि कोई हादसा नहीं होने पाए जिलाधिकारी ने बाट एवं माप अधिकारी को व्यापार मंडल के सहयोग से ही कैंप का आयोजन कराने के निर्देश दिए बैठक में व्यापारियों ने गंगा तीर्थ नगरी ब्रजघाट पर पार्किंग को लेकर भी समस्या रखी उन्होंने कहा कि पार्किंग नंबर 2 में बरसात के मौसम में वर्षा हो जाने के कारण अत्यधिक पानी भर जाता है जिससे यहां पार्किंग नहीं हो पाती है बृजघाट की तरफ पुराने टैक्सी स्टैंड में ज्यादा पार्किंग हो रही है इस पर जिला धिकारी ने अधिशासी अधिकारी गढ़ से कहा कि वह इस समस्या का समाधान कराएं बिजली की समस्या को लेकर व्यापारी ने कहा ट्रांसफार्मर रोड पर खुले हुए रखे हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है उन पर जाल बनाकर बंद किए जाएं और क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या भी लगातार बनी हुई है इसका समाधान जल्द से जल्द कराया जाए इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और जहां पर बिजली के जर्जर तार हैं उन्हें तुरंत बदलवाया जाए विद्युत जो ग्रामीण क्षेत्र को दिए जा रही है बिल ग्रामीण के ही आने चाहिए l

बैठक में जनपद के सभी व्यापारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे l
जिला सूचना अधिकारी हापुड़

रिपोर्ट इमरान खान

About Imran Khan

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!