उत्पीड़न के खिलाफ लिस्टर मोएस्सनर कम्पनी के कर्मचारियों ने सीटू के बैनर तले श्रम कार्यालय नोएडा पर किया प्रदर्शन
नोएडा, श्रम कानूनों /समझौते के अनुसार मिलने वाली न्यूनतम विधिक सुविधा की मांग करने पर मैसर्स लिस्टर मोएस्सनर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 124 व 147 एन एस ई जैड फेस- 2, नोएडा के प्रबंधकों ने कर्मचारियों को कार्य से रोक दिया जिसको लेकर प्रबंधकों को और कर्मचारियों के मध्य पिछले कई दिनों से श्रम विवाद बना हुआ था जिस पर श्रमिकों ने आज सीटू के बैनर तले श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर प्रदर्शन किया। श्रम कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त श्री शंकर लाल जी के समक्ष पक्षो में सरधान वार्ता कराई गई, वार्ता में निलंबित दो श्रमिकों को छोड़कर बाकी सभी श्रमिकों को सेवायोजक कल से कार्य पर लेने पर सहमत हो गए और श्रम कानून के पालन/ समक्षौता व निलंबित दो कर्मचारी और अन्य सभी मुद्दों पर 16 अक्टूबर 2023 को होने वाली अगली वार्ता में बातचीत कर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन प्रबंधकों द्वारा दिए जाने पर सहमति बन गई और पिछले कई दिनों से चला आ रहा श्रम विवाद समाप्त हो गया।
श्रमिकों का नेतृत्व कर रहे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव रामस्वारथ ने कहा कि प्रबंधकों द्वारा यदि श्रमिकों का उत्पीड़न बंद कर समझौते/श्रम कानून के तहत मिलने वाले हित लाभ कर्मचारियों को नहीं दिए तो हमारी यूनियन पुनः संस्थान स्तर पर आंदोलन करने को विवश होगी।
रिपोर्ट सुऐब अली