🎆 मीडिया सैल जनपद हापुड़🎆
दिनांक 18-09-2023
➡️थाना कपूरपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र में घटित जियो मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर सहित 04 अभियुक्तों को बाद पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार।
➡️जिनके कब्जे से चोरी की 03 बैटरी व घटना मे प्रयुक्त 02 कार तथा अवैध असलहा बरामद।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त रहीस शातिर किस्म का अपराधी/चोर हैं जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद व सीतापुर में चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
➡️गिरफ्तार अभियुक्तगण गिरोह बनाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र व पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में जियो मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी करते थे ।
“प्रेसनोट व फोटो”
रिपोर्टर गणेशी पवार
हापुड़