उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक शिक्षक को फेयरवेल पार्टी में छात्राओ के साथ थोड़ी मस्ती करना भारी पड़ गया। किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से कॉमेंट कर रहे हैं।
छात्राओं के साथ फेयरवेल पार्टी में डुमके लगाने वाले मास्टर जी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बहराइच (डायट) के प्राचार्य हैं। बताया जा रहा है कि उन्हे छात्राओ ने जबरन स्टेज पर चढ़ा दिया और डांस करने के लिए मजबूर किया। छात्राओ के जोर देने पर उन्होने थोड़ा ठुमके क्या लगाए मुसिबत खड़ी हो गई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
न्यूज 24 वैबसाइट के अनुसार ये मामला बहराइच के पयागपुर में डायट का है। यहां प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। पार्टी के लिए डायट परिसर में स्टेज सजाया गया था। कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक और डांस का कार्यक्रम भी रखा गया था। छात्राएं स्टेज पर खड़े होकर डांस कर रही थीं। इसी दौरान स्टेज पर डायट प्राचार्य को भी छात्रों ने जबरन डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।
जय हिंद जय भारत
अनदेखी खबर (ए टू ज क्राइम न्यूज़) मैं जरूरत है सभी मंडल पर एक जिला इंचार्ज, कैमरामैन, रिपोर्टर की अगर आप में से कोई भी अपने मंडल या जिले से न्यूज़पेपर चलाना चाहते हैं तो संपर्क करें।। धन्यवाद
Thanks for regard
Mr. Sachin Kumar
Mobile 📲 9410438704