वाराणसी : महापौर ने सुनी जनता की समस्या, लापरवाही पर जोनल अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, कर अधीक्षक मुख्यालय से संबद्ध
वाराणसी। महापौर शोक कुमार तिवारी ने बुधवार को आदमपुर जोन में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आम नागरिकों की ओर से सामान्य विभाग से संबंधित दो, अतिक्रमण की तीन, राजस्व की एक, आलोक विभाग की एक, स्वास्थ्य विभाग की एक और आदमपुर जोन से संबंधित सात शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। लापरवाही पर जोनल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं कर अधीक्षक को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया।
जनचौपाल के बाद महापौर व नगर आयुक्त के द्वारा जोन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ नामान्तरण एवं गृहकर की समीक्षा की। जोनल अधिकारी कुमारी शिखा मौर्या ने आदमपुर जोन के अन्तर्गत दाखिल खारिज टैक्स से संबंधित अनेकों प्रकरणों का अनावश्यक रूप से निर्धारित अवधि के उपरान्त भी कई-कई माह से लम्बित रखने तथा उनसे लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराए जाने तथा संबधित कर अधीक्षक, राजस्व/ कर निरीक्षक, अहलमद द्वारा नागरिकों के कार्य मे
जय हिंद जय भारत
अनदेखी खबर (ए टू ज क्राइम न्यूज़) मैं जरूरत है सभी मंडल पर एक जिला इंचार्ज, कैमरामैन, रिपोर्टर की अगर आप में से कोई भी अपने मंडल या जिले से न्यूज़पेपर चलाना चाहते हैं तो संपर्क करें।। धन्यवाद
Thanks for regard
रिपोर्ट :- अशोक मौर्य।।
Mobile 📲 9410438704