*डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद रायजादा का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत*
*फतेहपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद रायजादा का माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद रायजादा ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलग-अलग वार्डो में घूम घूम कर अधिवक्ताओं से संपर्क करके उनके पक्ष में माहौल बनाया। जिसके चलते सभी के सहयोग से उनकी जीत हुई है इसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। और अपने कायस्थ समाज के लिए जो भी उनसे बन पड़ेगा वह करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कायस्थ महासभा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। वहीं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर प्रमोद रायजादा की जीत के बाद कायस्थ समाज गौरवान्वित है और शीघ्र एक बड़ा सम्मान समारोह आयोजित करके प्रमोद रायजादा के सम्मान में जिले के तमाम कायस्थ को एकत्रित करेंगे।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कायस्थ महासभा के संरक्षक रामजी सहाय, संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, संरक्षक लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव,जिला महामंत्री संजय लाला, युवा जिला अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, युवा महामंत्री संजय सिन्हा, कौशल श्रीवास्तव, अंकित बाजपेई, नीरज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव सहित तमाम तमाम कायस्थ बंधु मौजूद रहे।*