शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदया हापुड़ के विशेष प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में तथा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में कृत प्रवर्तन कार्य-
1-जिला आबकारी अधिकारीहापुड़ के नेतृत्व मे प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय स्टाफ द्वारा आज गढ़ मेला क्षेत्र से लगे गांवो का भ्रमण किया गया,साथ ही जनपद अमरोहा व गढ़मुकतेशवर के बार्डर पर गंगा किनारे स्थित गांव लठीरा, फरीकपुर आदि का भ्रमण तथा दबिश दी गई। भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों को कच्ची शराब के प्रति जागरूक किया गया। दबिश के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई।
2-गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा आज देशी/ विदेशी/बीयर किठौर रोड असौड़ा, देशी/विदेशी असौड़ा पैठं देशी/विदेशी टियाला, देशी/बीयर असौड़ा पैठं (ख) का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया व स्टॉक सत्यापन किया गया,एव आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।
3-वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा आज अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में नोन अल्कोहोलिक बियर की ढाबो/रेस्टोरेंटों/ पर जाँच की गई ,किसी ढावे/रेस्टोरेंट पर नोन अल्कोहोलिक बियर उपलब्ध नहीं पायी गई,और साथ ही अवैध शराब के विरुध कैंटीन/दुकानों/ढाबो आदि की चैकिंग के साथ साथ धौलाना देशी/विदेशी/बियर/ देहरा देशी/विदेशी/बियर/नंदपुर देशी/ शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए।
सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें।जनपद में अवैध मदिरा के , परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। +9410438704