न्यूजीलैंड 273 पर आल आउट वर्ल्ड cup 2023 भारत बनाम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो नो भारत को दिया 274 रन का टारगेट न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का शानदार शतक, वनडे करियर का 5वां शतक बनाया सिराज और बुमराह ने 8 ओवर तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया, 9वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी, उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड मार दिया। पावर प्ले के 10 ओवर्स में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोए और सिर्फ 34 रन बना पाई
रचिन और डेरिल की शतकीय साझेदारी पावरप्ले में ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की। टीम ने बीच के 20 ओवर में बगैर नुकसान के 113 रन बनाए, रचिन और डेरिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 बॉल पर 159 रन जोड़े
मोहम्मद समी की शानदार गेंदबाजी, लिए 5 विकेट
न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। +9410438704