शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदया, हापुड़ के विशेष प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में तथा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में दिनांक 26.10.2013 को कृत प्रवर्तन कार्य-
1-गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी/ विदेशी/बियर नई मंडी, बीयर हापुड़ न03,देशी/विदेशी/बीयर हापुड़ नंबर 2 निकट तिरुपति गार्डन,मॉडल शॉप मोहल्ला साकेत का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए स्टॉक सत्यापन किया गया। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। रेण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।
2-प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय स्टाफ द्वारा आज अपराध निरोधक क्षेत्र गढ़मुकतेश्वर में आगामी गढ़ मेला को देखते हुए चकलढीरा, काकाठेर की मडैया आदि गाँव में भ्रमण किया गया जिस के दौरान लोगों को अवैध शराब/कच्ची शराब का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। गांव के ग्राम प्रधान को साथ लेकर गाँव के मुख्य स्थान एवं रास्तों पर चेतावनी के पोस्टर लगाकर व बांटकर लोगों को अवैध शराब के प्रति जागरूक किया गया तथा अवैध मदिरा की सूचना देने के लिए भी कहा गया, इसके साथ ही नक्का कुआं देशी/विदेशी/बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। इसके साथ ही सभी अनुज्ञापियों को अपना कोटा जल्द से जल्द उठाने के लिए निर्देशित किया गया। वैध शराब कि बिक्री व अवैध शराब की रोकथाम के लिए इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। +9410438704