पर्यावरणीय भ्रमण/ नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा कराने से पूर्व की पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी
भुगनियांपुर व अकबरपुर में नवीन दीक्षित ने स्वनिर्मित वन्यजीवों के माडल से बच्चों के साथ की पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी
कानपुर देहात उप्र । आज पृथ्वी पर लगभग 80% से अधिक वन्य जीव नष्ट हो चुके हैं इन्हें बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है पर्यावरण संरक्षण हम सबका मूल कर्तव्य के साथ साथ संवैधानिक जिम्मेदारी भी है उक्त बात पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने स्वनिर्मित वन्यजीवों के मॉडल के साथ पंडित चंद्रिका प्रसाद इंटर कॉलेज भुगनियांपुर तथा संविलयन विद्यालय अकबरपुर में नन्हे मुन्ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी के बाद शपथ दिलाते हुए की
आगे उन्होंने ने कहा कि हमारे बचपन में बहुत ही घने जंगल हुआ करते थे लेकिन बढ़ती जनसंख्या से वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास तेजी से घटे हैं प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा नहीं तो डायनासोर और डोडो पक्षी की तरह अन्य वन्य जीव भी तेजी से विलुप्त हो जाएंगे संविलयन विद्यालय अकबरपुर में सहनाज, संगीता,मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे
न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। +9410438704