25, 26 व 27 मई 2022 को जन कल्याणकारी योजनाओ के जागरूकता सम्बन्धी महा चौपाल का तहसील/विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम शेरपुर आलापुर में किया जाएगा आयोजन◻️◻️◻️
महा चौपाल में विभागीय अधिकारियो, कर्मचारियो को उपस्थित रहने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश:: मेधा रूपम◻️◻️◻️◻️
शासन के निर्देशों के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित महा चौपाल आयोजित कर योजनाओ के बारे में आम जन मानस में जागरूकता एवं जानकारी के लिये दिनांक 25,26 एवं 27 मई 2022 तक तीन दिवसीय तहसील/विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम शेरपुर आलापुर में महा चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिला अधिकारी मेधा रूपम ने, आपदा प्रबन्धन, अग्निश्मन विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, उपायुक्त मनरेगा, पंचायत विभाग, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा संचालित पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा है कि कोविड-19 नियमो का अनुपालन करते हुये महा चौपाल में स्वयं उपस्थित रहकर जन मानस को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धि उपर्यक्त समस्त योजनाओ के बारे में स्टॉल लगाकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिस दिन ग्राम में महा चौपाल का आयोजन होगा उस गांव में यदि कोई पात्र व्यक्ति शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित रह गया है या कोई व्यक्ति किसी योजना में लाभान्वित होना चाहता है तो संबंधित अधिकारी मौके पर ही उस व्यक्ति को जानकारी उपलब्ध कराते हुए उसका आवेदन करवाएंगे। जिलाधिकारी ने सर्वसाधारण को जानकारी देते हुए बताया कि कल से दिनांक 25 मई 2022 से 27 मई, 2022 तक विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम शेरपुर आलापुर में महा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। अतः जनपद के समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग की समस्त सूचनाओं सहित महा चौपाल में सुबह 10:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने विभाग की योजनाओं के स्टॉल लगाना भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह के मंगलवार को (अवकाश को छोड़कर) एक गांव का चयन महा चौपाल कार्यक्रम हेतु किया जाएगा।